• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

New YoJana

सरकारी योजना के जानकारी

  • Pradhan Mantri Yojna 
  • UP Yojana
  • MP Yojana
  • Maharashtra Yojana

Pradhan Mantri Yojna 

Aug 14 2019

पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।

आपको याद होगा की मोदी 2.0 सरकार के पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों को पेंशन देने की घोषणा हुआ था उसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है। प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना अंतर्गत लगभग सभी गरीब किसानों को पेंशन का सुविधा मिलने जा रहा है। इस योजना के साथ जोड़ने वाली सभी लोगों के उम्र जब 60 साल हो जाएगा तब से उनको 3,000 रूपए हर महीने पेंशन के रूप में मिलता रहेगा। किसान मान धन योजना में पेंशन को पैसा 60 साल उम्र के बाद से जब तक वह किसान जीवित रहेगा तब तक पेंशन मिलता रहेगा।

अगर किसी कारण से PM Kisan Mandhan Yojana (PM – KMY) के लाभार्थी का मौत हो जाता है तो उनके पत्नी को पेंशन का पैसा दिया जाएगा। पेंशन पाने के लिए किसान को हर महीने कुछ पैसा प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगा और कुछ सरकार अपनी तरफ से किसान के पेंशन अकाउंट में जमा करेगा। ये पेंशन स्कीम सभी लोगो के लिए नहीं है, सिर्फ किसान भाई ही इसका लाभ ले सकते है। आप किसान नहीं हो फिर भी पेंशन का लाभ पाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पढ़े – सभी को मिलगा पेंशन जानिए कैसे।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

पीएम किसान मानधन योजना किया है ?

हमारे देश में किसानों के आर्थिक हालत अभी भी उतना अच्छा नहीं है की वह अपने बुढ़ापे के लिए किसी पेंशन स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते। बुढ़ापा के लिए कई प्लान ना होने के वजह से देखा गया है की उम्र बढ़ने के बाद भी एक किसान को खेतों में काम करना जारी रखना पड़ता है या फिर परिवार के किसी दूसरे सदस्य के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है। क्यूंकि इस से पहले किसानों को पेंशन देने का कई सुविधा नहीं था।

इसी चीज़ को देखने हुए दूसरी बार मोदी सरकार बनते ही किसानों के लिए पेंशन बावस्थ शुरू करने का भरोसा दिया गया था। सरकार अपनी वादा को पूरा करते हुए ‘किसान मान-धन योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आप एक किसान हो तो पम किसान मानधन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो और सही समय पर पेंशन का लाभ ले सकते हो।

कौन कौन इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है

इस योजना के साथ लगभग सभी छोटे और सीमांत किसान जुड़ सकते है। पम मानधन पेंशन के साथ जुड़ने के लिए किसान के पास सिर्फ 2 हेक्टेयर जमीन होना चाहिए। एक परिवार के एक से ज्यादा लोग भी इस स्कीम के साथ जुड़ सकते है, लेकिन सभी को अलग अलग अपनी पेंशन का प्रीमियम भरना होगा। इसके अलावा कुछ शर्त है जिनको आपको पूरा करना होगा –

किसान मन धन योजना के योग्यता

  • लाभार्थी का किसान होना आवश्यक है क्यूंकि यह स्कीम सिर्फ किसानों के लिए ही है।
  • किसान के पास 2 हेक्टेयर होना चाहिए इस योजना से साथ जुड़ने के लिए।
  • किसान का उम्र 18 से 40 साल के बिच होना चाहिए। इस से कम/ज्यादा होने पर किसान इस योजना के साथ नहीं जुड़ सकते।
  • जो भी किसान इस योजना के साथ जुड़ेंगे उनको 60 साल उम्र तक हर महीने कुछ रूपए पेंशन प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगा।
  • एक बार जुड़ने के बाद अगर कई इस योजना से बहार आना चाहता हे तो 5 साल बाद बहार आ सकते हो। पेंशन स्कीम से बहार आने पर उनके द्वारा जमा किया गया सभी पैसा ब्याज समेत वापिस कर दिया जाएगा।

कौनसे दस्तावेज चाहिए इसके लिए 

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक बैंक
  3. किसान कार्ड

प्रधान मंत्री किसान मान-धन योजना रजिस्ट्रेशन करें

इस योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है लेकिन आप खुद नहीं कर सकते हो। इसके लिए आपको नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाना होगा। प्रधम मंत्री किसान मानधन योजना आवेदन/रजिस्ट्रेशन का काम इन्ही को सपा गया है। अगर आपको किसान पेंशन आवेदन करना है तो अपनी सभी दस्तावेज और बैंक पासबुक लेकर CSC सेंटर चले जाइये।

आपको बता दू की पेंशन का प्रीमियम हर महीने आपके बैंक आकउंट से कट लिया जाएगा और 60 साल उम्र के बाद हर महीने आपके बैंक आकउंट में 3000 रूपए ऑटोमेटिक आता रहेगा।

पेंशन पाने के लिए हर महीने कितना प्रीमियम भरना होगा 

इस योजना का प्रीमियम आपके उम्र के हिसाब से तय होगा। आप कम उम्र (18साल के बाद) में इस योजना से साथ जुड़ेंगे तो आपको मंथली कम प्रीमियम भरना होगा, क्यूंकि आपको पेंशन का प्रीमियम भरने के लिए बहुत समय मिलता है। वही अगर आप थोड़ा ज्यादा उम्र (40 साल से कम) में पेंशन स्कीम लेंगे तो थोड़ा ज्यादा पैसा महीने का भरना होगा, क्यूंकि उसकी प्रीमियम चुकाने के लिए आपको बहुत कम समय मिलता है। प्रीमियम जमा करने का अधिकतम उम्र 60 साल है।

इस योजना में किसान मंथली जितनी रूपए जमा करोगे ठीक उतनी ही सरकार किसान के अकाउंट में जमा करेगा। क्यूंकि Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana (PM-KMY) के मंथली प्रीमियम का आधा सरकार देगा।

प्रवेश आयु लाभार्थी का योगदान सरकार की योगदान कुल योगदान
18-20 55 – 61 55 – 61 110 – 122
21-25 55 – 61 55 – 61 128 – 160
26-30 85 – 105 85 – 105 170 – 210
31-35 110 – 150 110 – 150 220 – 300
36-40 160 – 200 160 – 200 340 – 400

जो जो किसान इस योजना में पैसे जमा करेंगे उनके उम्र 60 साल होते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। पेंशन का अमाउंट अपने आप आपके बैंक में क्रेडिट होता रहेगा।

किसान पेंशन योजना के बारे में और जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े – प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के पूरी जानकारी और गोवेर्मेंट ऑफिसियल जानकारी आपको यहां मिलेगा – link

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna  · Tagged: PM Kisan Mandhan Yojana, किसान पेंशन योजना, किसान मानधन योजना

Jun 09 2019

अटल पेंशन योजना आवेदन, फार्म, नियम, चार्ट – APY Scheme

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना एक सामाजिक पेंशन स्कीम है, इस स्कीम के जरिये भारत में रहने वाला कई भी व्यक्ति पेंशन का लाभ उठा सकता है। जो लोग किसी बड़ी कंपनी और सरकारी नौकरी के साथ जुड़े नहीं है, ऐसे लोग जिनके लिए अबतक कई पेंशन स्कीम उपलब्ध नहीं था उनसब लोगो के लिए अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत किया गया है। इस स्कीम में योगदान करके आप 60 वर्ष उम्र के बाद पेंशन का लाभ ले सकते हो। APY में पेंशन की रकम 1000 से 5000 तक रखा गया है। अटल पेंशन स्कीम के तहत आप जितना ज्यादा पेंशन चाहते हो आपको इसके हिसाब से प्रीमियम भरना होगा।

अपने देख होगा की जो लोग बिज़नेस, दुकानदार, ड्राइवर, फेरीवाला, मजदूरी जैसे छोटे-बड़े काम करते है उनके लिए कई भी पेंशन योजना उपलब्ध नहीं था। लेकिन आज के स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की सभी के पास एक पेंशन स्कीम होना ही चाहिए, ताकि उम्र होने पर आपको एक निश्चित रकम इनकम के तौर पर मिले। भारत के सभी नागरिक को पेंशन की सुविदा देने के लिए अटल पेंशन योजना को शरू किया गया है।

अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना

18 से 40 वर्ष के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। अटल पेंशन स्कीम में आपको 60 वर्ष के उम्र होने तक प्रीमियम भरना होगा। 60 वर्ष उम्र के बाद से आपको हर महीने पेंशन मिलता रहेगा। अगर किसी कारण वर्ष लाभार्थी के मोत हो जाता है तो उनके पत्नी (उत्तराधिकारी) को पैसे मिलता रहेगा। रिटायर तथा जब आप काम नहीं कर पयोगे तब भी आपको पेंशन के रूप में इनकम होता रहे इसके लिए आपको Atal Pension Yojana (APY) लेना चाहिए।

अटल पेंशन योजना क्या है

APY – Atal Pension Yojana भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक पेंशन स्कीम है। इसका लक्ष है भारत के सभी वर्ग के लोगो का पेंशन सुनिश्चित करना। ताकि जब आप बुजुर्ग होंगे तब आपको पेंशन मिले। भारत में रहकर किसी भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति, जिसके पास पहले से कई पेंशन प्लान नहीं है वह अटल पेंशन योजना के साथ जुड़ कर 60 वर्ष के बाद जीवन भर हर महीने पेंशन पा सकते हो।

पेंशन के रकम को 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रखा गया है। रिटायर तथा 60 वर्ष उम्र के बाद आप इनमे से जितना रूपए पेंशन के रूप में पाना चाहते हो आपको उसके हिसाब से पैसे जमा करना होगा। आपके उम्र जितना कम होगा (18 साल के निचे नहीं) आपको उतना ही कम प्रीमियम जमा करना होगा क्यूंकि आपको 60 साल के उम्र तक ही प्रीमियम भरना इसके बाद नहीं। इस लिए अगर आपके उम्र 18 साल है तो आपको 42 साल का समय मिलता है प्रीमियम जमा करने के लिए, वही अगर किसी का उम्र 28 साल है तो उसको सिर्फ 32 साल का समय मिलना है।

  • [आवेदन] प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
  • आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

अटल पेंशन योजना के नियम

  • इस पेंशन स्कीम का सबसे पहला नियम है की आपके उम्र 18 से 40 साल के बिच में होना होगा।
  • आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपको इस योजना में कम से कम 20 साल तक निबेश करना ही होगा।
  • APY के तहत आप 60 वर्ष के बाद कितना पेंशन चाहते हो उस हिसाब से प्रीमियम देना होगा।
  • प्रीमियम आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक के हिसाब से जमा कर सकते हो।

अटल पेंशन योजना का आवेदन ऑनलाइन कैसे करे

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करना होता है। अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन/आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हो। आवेदन किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में किया  सकता है। आपको बतादू की किसी भी बैंक/पोस्ट ऑफिस में अटल पेंशन लेने के लिए आपका सेविंग अकाउंट वहां होना चाहिए। ये इस लिए क्यूंकि अटल पेंशन का जो प्रीमियम होगा वह आपके सेविंग अकाउंट से कट होता रहेगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपका नेटबैंकिंग चालू होना चाहिए। SBI, ICICI, HDFC, AXIS समेत सभी बड़ी बैंक ऑनलाइन APY Account खोलने का ऑप्शन देती है। अगर आपको इसके बारे में बैंक का ओफ्फिसल जानकारी चाहिए तो  गूगल पर जाकर सर्च करे ‘atal pension yojana your bank name‘.

अटल पेंशन योजना फार्म

ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको कई फॉर्म की जरुरत नहीं पड़ेगा। बैंक अकाउंट के नेटबैंकिंग साइट पर लॉगिन करके Atal Pension Yojana Apply सेक्शन को ओपन कर लीजिये। यहां आपको एक फुल पेज मिल जायेगा जानकारी भरने के लिए। उस पेज पर आप जानकारी सही से भरकर सबमिट कर दीजिये। एक दिन के अंदर आपका अटल पेंशन स्कीम का खाता खुल जायेगा।

बैंक ब्रांच में जाकर अटल पेंशन का खाता खोलने के लिए आपको फॉर्म की जरूरत पड़ेगा। APY Form आपको बैंक में मिल जायेगा, आप चाहो तो फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हो। लेकिन मेरे हिसाब से आपको बैंक से ही फॉर्म लेना चाहिए, क्यूंकि वहां से आप इस योजना के बारे में सावल पूछ सकते हो और फॉर्म कैसे भरना है इसका भी जानकरी ले सकते हो।

अटल पेंशन योजना chart

atal pension yojana chart में देखने की कितने साल के उम्र में ज्वाइन करने पर आपको कितने रूपए का प्रीमियम भरना होगा और 60 वर्ष के बाद आपको कितना रूपए पेंशन के और पर मिलेगा। यहां एक बात बता देता ही की आप जिस उम्र में भी अटल पेंशन ज्वाइन करे आपको 60 वर्ष उम्र तक प्रेनियम करना होगा, उम्र ऊपर नीच होने से मेंथोली प्रेनियम का रूपए भी ऊपर निचे होगा।

Atal Pension Yojana Chart
प्रवेश की आयु

मासिक पेंशन
1000

मासिक पेंशन
2000
मासिक पेंशन
3000
मासिक पेंशन
4000
मासिक पेंशन
5000
18 42 84 126 168 210
19 46 92 138 183 228
20 50 100 150 198 248
21 54 108 162 215 269
22 59 117 177 234 292
23 64 127 192 254 318
24 70 139 208 277 346
25 76 151 226 301 376
26 82 164 246 327 409
27 90 178 268 356 446
28 97 194 292 388 485
29 106 212 318 423 529
30 116 231 347 462 577
31 126 252 379 504 630
32 138 276 414 551 689
33 151 302 453 602 752
34 165 330 495 659 824
35 181 362 543 722 902
36 198 396 594 792 990
37 218 436 654 870 1,087
38 240 480 720 957 1,196
39 264 528 792 1,054 1,318

अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन, फार्म, नियम, चार्ट इन सबके बारे ऊपर बता चूका हु। लेकिन अकाउंट तो मैं खोलकर नहीं दे सकता, ये काम आपको खुद ही करना होगा। हां अगर आपका कई सवाल है  तो निचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

अटल पेंशन योजना का हेल्पलाइन

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800-110-06
वेबसाइट ऑफिसियल – APY Official Website Official

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna  · Tagged: chart, अटल पेंशन योजना फार्म, अटल पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना

Jun 04 2019

[आवेदन] प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना रेगिस्टरेशन करना है।

भारत सरकार किसानों के लिए एक नया योजना की शुरुआत किया है ‘प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना‘। इस योजना के तहत सभी किसान के पेंशन का व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा। इस योजना से जोड़ने वाले लोगो को 60 वर्ष उम्र के बाद हर महीने 3,000 हजार रूपए का पेंशन मिलगा। यह पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में हर महीने जमा होता रहेगा। प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना के लाभार्थी का मोत हो जाने पर पेंशन का पैसे उनके नॉमिनी (पत्नी) को दिया जायेगा। पम किसान पेंशन स्कीम में अगर आप 55 रूपए जमा करोगे तो सरकार के तरह से भी 55 रूपए जमा किया जायेग आपके आकउंट में। प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन, फॉर्म, योग्यता उन सभी के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।

हमारे देश में किसानों के लिए कई पेंशन स्कीम अब तक नहीं था। इस लिए जब एक साधारण किसान का उम्र 60-70 वर्ष हो जाता है, जब उनके शरीर में खेती करने लायक ताकत नहीं बचता तब उनको अपने परिबार के भरोसे ही जीना पड़ता है। किसी भी किसान को उम्र हो जाने के बाद परिबार में बोझ ना होना पड़े और वह भी अपने परिबार में कुछ पैसे की योगदान कर पाए इसी को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 की शुभारंभ किया गया है।

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

18 – 40 वर्ष के कई भी किसान पेंशन स्कीम के साथ जुड़ सकता है। जो लोग PM Kisan Pension Yojana के साथ जुड़ेगा उनको अपने उम्र के हिसाब से एक निश्चित अमाउंट हर महीने जमा होगा। एक 18 साल के किसान को हर महीने 55 रूपए जमा करना होगा। उम्र जितना ज्यादा हो उस हिसाब से आपको कुछ पैसे ज्यादा जमा करना होगा क्यूंकि उम्र ज्यादा होने पर आपको कम समय मिलता है पैसे जमा करने का (40 साल का उम्र होने तक ही पैसा जमा करना होता है)।

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना क्या है

पीएम किशन पेंशन योजना भारत के सभी किसान भाई के लिए शुरू किया गया है। यह योजना दूसरे पेंशन स्कीम के तरह ही होगा, सिर्फ एक चीज़ इसमें अलग होगा वह है इस पेंशन स्कीम में आप जितने पैसे जमा करोगे सरकार भी उतना ही अमाउंट आपके खाते में डालेगा। अगर आपको 55 रूपए महीने जमा करना होगा तो सरकार भी अपने तरफ से इतना ही पैसा जमा करेगा आपके आकउंट में। इस पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में आवेदन करना होगा।

इस योजना से जुड़ने वाला लोगो के उम्र 60 साल होने पर उनको हर महीने 3000 हजार रूपए का पेंशन दिया जायेगा। अगर किसी कारण वर्ष लाभार्थी का मौत हो जाता है तो उनके पत्नी को पेंशन मिलेगा। यह पेंशन स्कीम सिर्फ ओर सिर्फ किसानों के लिए ही है, इस लिए इसका लाभ उठाने के लिए आपके पास जमीन के रजिस्ट्रेशन पेपर और किशन कार्ड जैसा दस्तावेज होना चाहिए।

किसान पेंशन योजना के नियम

  • इस योजना को चालू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य है किसान के पेंशन सुनिश्चित करना। ताकि उम्र होने के बाद किसान को किसी के ऊपर निर्भर ना होना पड़े।
  • मोदी किशन पेंशन योजना में टोटल 15 करोड़ लोगो को लाभ दिया जायेगा। पहले चरण में 5 करोड़ लोगो को पेंशन स्कीम से जोड़ा जायेगा।
  • 18 – 40 साल के किसान ही इस योजना से जुड़ पाएंगे। इस से ज्यादा या कम आयु के लोग किशन पेंशन से जुड़ नहीं पाएंगे।
  • जो लोग इस पेंशन योजना के साथ जुड़ेंगे उनको हर महीने कुछ पैसे पेंशन अकाउंट में जमा करना होगा। यहां पर अच्छी बात यह है की आप जितना पैसा पेंशन स्कीम में जमा करोगे उतनी ही सरकार जमा करेगा।
  • पेंशन स्कीम से जुड़ने वाला लोगो को 60 वर्ष के उम्र के बाद हर महीने 3000 हजार रूपए पेंशन मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन

पेंशन स्कीम से जुड़ने के लिए लोगो को रजिस्ट्रेशन करना होगा। दुबारा मोदी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद इसके बारे में लोगो को बताया गया है। लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का आवेदन प्रकिया शुरू नहीं हुआ है। 1-2 महीने में इसका ऑफिसियल जानकारी आते ही हम आपको बता देंगे।

पीएम मोदी किसान पेंशन का आवेदन कैसे करना है, फॉर्म, दस्तावेज सभी के बारे में आने बाले समय में आपको बता दिया जायेगा। आप एक किसान हो तो अभी के लिए आप किसान सन्मान निधि का लाभ उतना सकते हो, इस बारे में मैंने इस आर्टिकल में बता चूका हु – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन।

मोदी पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना से जोड़ने के लिए आपके पास कुछ साधारण डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जिस से आपका पहचान हो सके और आप किसान हो ये भी साबित हो।

  1. आप किसान पेंशन लेना चाहते हो तो आपके पास पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड ये सब दस्तावेज होना चाहिये।
  2. बैंक अकाउंट का पासबुक कॉपी जमा करना होगा।
  3. जमीन के कागज/किसान कार्ड देगा होना।
  4. दो कॉपी पासपोर्ट साइज कलर फोटो देना होगा आवेदन फॉर्म के साथ।

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna  · Tagged: किसान पेंशन योजना आवेदन, किसान पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

Apr 18 2019

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट, Ayushman Bharat Beneficiary List 

भारत सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के बारे में अबतक आपको पता चल ही गया होगा। आपको अभी तक इसके बारे में नहीं पता है तोह पता कर लेना चाहिए, क्योकि इस स्वास्थ्य बीमा स्कीम के जरिये आम लोगो को 5 लाख तक की इलाज का खर्च सरकार (केंद्र सरकार और राज्यों सरकार) उठाएगा। लेकिन आपको इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट (ayushman yojana list) में होगा। ayushman bharat yojana list में नाम ना होने पर आपको 5 लाख का कवरेज़ नहीं मिलेगा। आपका नाम है या नहीं जानने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना पात्रता सूचि देखना होगा।

आयुष्मान योजना हमारे देश के उन गरीब लोगो के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखता है जिन के परिबार के लोगो को सही इलाज नहीं मिल पता है। हमारे देश में आपको ऐसे हजारो मामला मिल जायेगा जहा लोग बिना इलाज के मारे जाते है, पैसे ना होने के कारन मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पता है। आयुष्मान भारत योजना पात्रता (सूचि) में आपका और आपके परिबार का नाम होने पर इलाज पर कई दिक्कत का सामना आपको नहीं करना होगा, आपके परिबार को सालाना ५ लाख का चिकित्सा खर्च मिलता रहेगा।

"<yoastmark

इस आयुष्मान भारत लाभार्थी लिस्ट (ayushman bharat beneficiary list) देख कर आप इस योजना का रेजिस्टेशन नंबर (HHID) पता कर सकते हो, सिर्फ आपकी ही नहीं आप अपनी परिबार के सभी सदशा का HHID No देख और sms के जरिये अपने फ़ोन में प्राप्त सकते हो। ayushman yojana सूचि देखने के लिए आपको किसी आईडी (आधार/वोटर कार्ड) की जरुरत नहीं पढ़ेगा, आप बस अपनी मोबाइल नंबर डालकर उसको वेरीफाई करना है और नाम खोजना है। आप चाहो तोह दूसरे व्यक्ति का भी नाम खोज सकते हो आयुष्मान भारत योजना लिस्ट से।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में किनके नाम होगा

  1. जो लोग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में आते है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा।
  2. जिन परिबार में 16 से 59 आयु वर्ष का कई पुरुष सदस्य नहीं है।
  3. भीख मांग कर जीबन जीने वाला लोग।
  4. जिन परिबार में कई शारीरिक रूप से विकलांग सदस् है उनको मिलेगा मुफ्त इलाज।
  5. जिनके पास रहने के लिए कई घर और जमीन नहीं है।
  6. आदिम जनजातीय समुदाय को इस लिस्ट में जगे मिलेगा।
  7. कच्चे माकन में रहने वाले परिबार को।
  8. शहरी इलाका में रहकर काम करने वाला धोबी और चौकीदारों को।
  9. इलेक्ट्रीशियन, मेकर्निक श्रमिक के लोगो को।
  10. कचरा उठाने वाला लोगो को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े- आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइ

Ayushman Yojana List आयुष्मान भारत योजना लिस्ट, Ayushman Bharat Beneficiary List

आयुष्मान भारत योजना पात्रता लिस्ट देखने के लिए आपको https://pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट प्रधानमंत्री जान आयोग योजना के नाम से है, यह आयुष्मान भारत का ऑफिसियल वेबपोर्टल है। इस वेबसाइट पर आपको आयुष्मान भारत योजना का लिस्ट समेत बाकि सभी जानकारी आपको मिल जायेगा।

आयुष्मान भारत योजना पात्रता लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले pmjay.gov.in को ओपन कर लीजिये। आयुष्मान भारत पोर्टल पर आपको Am I Eligible का एक ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करदे या फिर सीधे इस लिंक पर जाइये – https://mera.pmjay.gov.in/search/login।

Am I Eligible

Am I Eligible पर क्लिक करने के बाद Login करने को बोलेगा। यहां पर आपको अपनी मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है, तोह Mobile Number* बॉक्स पर नंबर और Captcha के बॉक्स पर इमेज में दिए कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है।

आयुष्मान भारत योजना पात्रता 

जैसे ही आप Generate OTP पर क्लिक करोगे निचे एक Enter 6-digit OTP का पेज आपने हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये एक कोड आएगा जो आपको OTP के बॉक्स पर डालकर Submit करदे।

ayushman bharat beneficiary list

अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी जानकारी डालकर लिस्ट में से नाम को खोजना है। तोह सबसे पहले आप राज्यों को चुन लीजिये। इसके बाद आप जिस जानकारी को डालकर (नाम, राशन कार्ड) लिस्ट में से अपना नाम खोजना चाहते हो वह चुन लीजिये। नाम से देखना चाहते हो तोह आपको नाम के साथ पिता नाम/एड्रेस देना होगा और खोज/Search पर क्लिक करदे। अब आपको साइड में एक या एक से ज्यादा नाम दिखाई देगा। पूरी जानकारी देखने के लिए Full Details पर क्लिक करदे।

आयुष्मान भारत योजना पात्रता

फुल डिटेल्स के ऊपर क्लिक करते ही उस व्यक्ति के सभी जानकारी (आयुष्मान भारत योजना से सम्धित) मिल जायेगा और साथ ही साथ उनके सभी फॅमिली मेंबर्स का जानकारी भी आपको मिल जायेगा।

यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण और शहरी

आयुष्मान भारत योजना के रजिस्ट्रेशन नंबर (HHID) फ़ोन पर SMS से प्राप्त करने का भी एक ऑप्शन यहां जायेगा। इस योजना का लाभ कैसे उठाना है इसके बारे में आप यह से जान सकते हो। इसके आलबा सरकार आयुष्मान भारत का एक हेल्प लाइन भी चालू कर दिया है। आप चाहो तोह फ़ोन करके जानकारी ले सकते हो-

Ayushman Bharat Yojana Customers Care/Help Line    14555
1800111565

 

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna 

Mar 07 2019

[Status 2019] Pradhan Mantri Awas Yojana Status Kaise Dekhe

हेलो दोस्तों। नईयोजना.कॉम वेबसाइट पर प्रधानमंत्री आवास योजना के इस शृंखला(series) में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल पर आपको मैं प्रधान मंत्री आवास योजना स्टेटस चेक करना सीखेंगे। अगर अपने आवास योजना के तहत सब्सिडी(subsidy) पाने के लिए आबेदन किया है तोह आप कैसे उस आबेदन का स्टेटस चेक करोगे उसके बारे में बाटूंगा। बिस्वास कीजिये pradhan mantri awas yojana status चेक करना बहुत ही जरूरी होता है अगर आपको subsidy चाहिए तोह।

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार सबसे मेहतपूण योजना है सभी मिडेल क्लास, नार्मल जॉब करने वाले लोगो के लिए और उन सभी लोगो के लिए भी जो दूसरे के घर में किराया पर रहते हो। जिनके पास अपना घर नहीं है इनके लिए ही Pradhanmantri Awas Yojana को शुरू क्या गया है। इस योजना के तहत लोगो को मामूली ब्याज पर घर बनाने के लिए लोन दिया जायेगा। आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अप्लाई करना होता है जिसके बारे में मैंने इस आर्टिकल में बताया है – प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।

आवास योजना के लिए आबेदन करने के बाद आपको नियमित तौर पर आबेदन का status चेक करते रहना होगा और जब आप्लिकेशन मंजूर हो जायेगा तब आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है। लेकिन क्या आपको पता है pmay application status कैसे देखने है, नहीं पता है तोह निचे दिए तरीको को फॉलो करे।

Pradhan Mantri Awas Yojana Status 2019

आवास योजना स्टेटस चेक करके के लिए आपको जाना होगा Pradhan Mantri Awas Yojana-Housing for All (Urban) के ऑफिसियल वेबसाइट पर- http://pmaymis.gov.in/। इसी वेबसाइट से हमने आबेदन भी का था। आवास योजना के वेबसाइट पे जानकर आपको Citizen Assessment सेक्शन पर क्लिक करके Track Your Assessment Status पर जाना है।

Track Assessment Form
Track Assessment Form

अब हमे प्रधानमत्री आवास योजना का स्टेटस देखना है। स्टेटस हम दो तरीके से चेक कर सकते हे- Θ By Name, Father’s Name, Θ Mobile No By Assessment ID। आवास योजना के लिए आबेदन करने करने के बाद आपको एक Assessment Id मिला होगा, उसको यूज़ करके आप स्टेटस चेक कर सकते हो। Assessment Id याद नहीं है तोह आप By Name, Father’s Name and Mobile No चुनकर भी स्टेटस चेक कर सकते हो।

pradhan mantri awas yojana status

By Name, Father’s Name & Mobile No

अगर आपको Assessment ID (आबेदन आईडी) पता नहीं है तोह आप आबेदनकरी का नाम, पिता का नाम, और मोबाइल नंबर डालकर pradhan mantri awas yojana status देख सकते हो। इसके लिए आप सबसे पहले By Name, Father’s Name & Mobile No को चुन लीजिये।

By Name, Father Name & Mobile No

अब आपको उसके जानकारी को भरना होगा जिनका आबेदन का स्टेटस आप देखना चाहते हो, जैसे की फोटो पर आप देख सकते हो। सबसे पहले आप राज्य का नाम, जिला, शहर का नाम को चुन लीजिये। इसके बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम और सबसे लास्ट में आपको मोबाइल नंबर (जो नंबर आबेदन फॉर्म में दिया था) देना है। सभी जानकरी भरने के बाद एक बार फिरसे सबकुछ चेक कर लीजिये और Submit पर क्लिक कर दीजिये।

सबमिट पर क्लिक करते ही जो मोबाइल नंबर अपने दिया था उसपर sms से एक कोड आएगा उसको OTP के बॉक्स पर एंटर कर दीजिये। जैसे ही आप मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लोगे तभी आपको प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस दिख जायेगा।

By Assessment ID

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आबेदन करने के बाद आपको एक Assessment ID मिला होगा, उसको डालकर आप आबेदन का स्थिति देख सकते हो। Assessment ID से आवास योजना स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले Assessment ID को सेलेक्ट करके अपनी ID और Mobile Number डालकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिये। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर sms से एक कोड आएगा उसको डालकर सबमिट करते ही status शो हो जायेगा।

By Assessment ID

तोह फ्रेंड्स इस पोस्ट पर आपको मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस चेक करना सिखाया है। इस योजना से जुड़े कई भी सवाल है तोह निचे कमनेन्ट करके बता सकते हो। आवास योजना से जोड़े कुछ आर्टिकल मैं पहले ही लिख चूका हु, आप निचे देख सकते हो।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • [सूची 2019] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण और शहरी

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna  · Tagged: pm awas yojana status, pmay application status, pmay status check, pradhan mantri awas yojana status

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

नई पोस्ट

  • हरियाणा सक्षम योजना आवेदन करें और 9,000 हजार हर महीने कमाये
  • पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 2019। Parivarik Labh Status
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2019। हरियाणा किसान पंजीकरण।
  • पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।
  • विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2019। आवेदन, स्टेटस, लिस्ट

Categories

  • Bihar Yojana
  • Chhattisgarh Yojana
  • Haryana Yojana
  • Maharashtra Yojana
  • MP Yojana
  • Pradhan Mantri Yojna 
  • Rajasthan Yojana
  • UP Yojana
  • Uttarakhand

Copyright © 2021 · Thesarkari.in (Job Portal)