• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

New YoJana

सरकारी योजना के जानकारी

  • Pradhan Mantri Yojna 
  • UP Yojana
  • MP Yojana
  • Maharashtra Yojana

UP Yojana

Feb 21 2019

UP Marriage Registration Online कैसे करें

UP Marriage Registration- इंडिया में विवाह धार्मिक नियम से भी क्या जाता है और कोर्ट में जाकर भी क्या जाता है। जो लोग विवाह कानून के मुतानिक करते है उसको मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाता है, लेकिन जो लोग धार्मिक नियम से शादी करते है उनको विवाह पंजीकरण सर्टिफिकेट नहीं मिलता। इस लिए धार्मिक मान्यता से शादी करने वाले लोगो को आगे जाकर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

जो लोग धार्मिक मान्यता के अनुसार विवाह करते है उनको बाद में क़ानूनी रूप से मैरिज रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।  इसी चीज़ को UP सरकार ने आसान करते हुए ऑनलाइन यू पी मैरिज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू क्या है। इस से अब आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं है। अब आप ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हो।

Marriage Crtificate Online UP
Marriage Crtificate Online UP

UP marriage registration को ऑनलाइन करना यूपी सरकार की एक अछि सोच। मैं उम्मीद करता हु की आने वाला दिनों में यूपी के सभी सरकारी चीज़े ऑनलाइन उपलब्ध हो जाये। और अगर आप यूपी के बहार किसी दूसरे राज्य में रहते हो तोह यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन की तरह वोहा पर भी ऑनलाइन शादी रजिस्ट्रेशन सुविधा चालू हो गया है। आप गूगल पर कर सर्च करे marriage registration  (अपनी राज्य नाम)  लिखकर।

यू पी विवाह पंजीकरण पूरी तरह आधार नंबर आधारित है। मतलब यह की पति और पत्नी दोनों का आधार नंबर होना चाहिए, आधार नहीं है तोह ऑनलाइन विवाह पंजीकरण नहीं हो सकता। आधार ना होने पर आप सिर्फ रजिस्ट्रेशन फार्म ही जमा कर पयोगे ऑनलाइन और आगे की प्रक्रिया आपको ऑफिस जाकर ही करना होगा।

पति और पत्नी दोनों के पास आधार नंबर है तोह ऑनलाइन शादी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सिर्फ आधार नंबर होने से काम नहीं बनेगा, आधार पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड भी होना होगा। मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड ना होने पर आप आधार को वेरीफाई नहीं कर पयोगे। मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ना होने पर आप सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही जमा कर पयोगे, आगे की प्रक्रिया आपको मर्रिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में जाकर ही करना होगा।

Aadhaar Based Marriage Registration UP 

UP Marriage Registration Online करने के लिए आधार में मोबाइल रजिस्टर्ड होने पर कोन कोनसे शर्तों

का पालन करना होगा और आधार में मोबाइल नंबर ना होने पर कोनसे शर्तों का पालन करना होगा निचे बताया गया है-

आधार पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है आधार पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है
  1. पति और पत्नी के पास चालू आधार कार्ड होने चाहिए।
  2. दोनों के साथ के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए और वह मोबाइल नंबर चालू और आपके पास होना चाहिए।
  3. पति और पत्नी में से  किसी एक को भारतीय नागरिक होना ही होगा।
  4. आधार में दर्ज जानकारी के अनुसार पति और पत्नी का निबास उत्तर प्रदेश में होना चाहिए
  5. सम्बन्धित विवाह यूपी राज्य में सम्पन्न हुआ हो।
  1. विवाह पंजीकरण फार्म हिंदी और इंग्लिश दोना भाषा में लिखना होगा।
  2. विवाह पंजीकरण फार्म भरने से पहले आप अभी का एक छायाचित्र 40 KB के काम के साइज में और JPG फॉर्मेट और पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रमाण पत्र PDF फॉर्मेट में कंप्यूटर/मोबाइल में सेव करके रखने।
  3. फॉर्म में आप जो पता भरोगे वह आपके द्वारा अपलोड क्या गया प्रमाण पत्र में भी होना चाहिए।
  4. मोहल्ला/गाँव के ड्रॉप डाउन के विकल्प में यदि वांछित मोहल्ला/गाँव का नाम उपलब्ध नहीं है तो उस मोहल्ला/गाँव का नाम पते के विकल्प में भर दें।
  5. प्रपत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन अथवा सम्बंधित कार्यालय में जाकर किया जा सकता है।
  6. फॉर्म को Save करने के बाद आवेदन पत्र संख्या और पासवर्ड आपको दिए जायेगा उसको कही पर लिखकर रखे। उसकी जरुरत आपको बाद में पढ़ेगा।

 

UP Marriage Registration Certificate ऑनलाइन कैसे बनाये

उत्तरप्रदेश में मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के वेबसाइट को ओपन करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको Vivah Registration के फॉर्म मिल जायेगा। विवाह पंजीकरण करने के लिए इस वेबसाइट को आपने करे- https://igrsup.gov.in/

स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का वेबसाइट को ओपन करके आपको विवाह पंजीकरण सेक्शन पे जाकर आवेदन करें पर क्लिक करना है। निचे आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हो।

आवेदन करें

जैसे की मैंने आपको बताया था की यूपी का मैरिज रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी तरह आधार आधारित है। इस लिए यहां पर यूपी सरकार को आपके आधार नंबर और आधार इनफार्मेशन को प्रमाणीकरण करने का सहमति देना होगा। सहमति देने के लिए आपको I give my consent to use my Aadhaar number……. के बॉक्स पर (✓) निशान देना है,  पति और पत्नी के आधार के में मोबाइल नंबर रजिस्टर Θ है या Θ नहीं बताना है। इसके बाद आपको आवेदन विवाह पंजीकरण पर क्लिक करना है।

विवाह पंजीकरण

अब आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करना है। और अगर आपने पहले से अप्लाई क्या है तोह पास ही एक प्रयोक्ता लॉगिन बॉक्स होगा वोहा पर आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर देख सकते हो की आपके up marriage certificate बना है या नहीं। हमे नया रेजिस्टशन करना है इस लिए आप नवीन आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करदे।

नबीन विवाह पंजीकरण

अब पति और पत्नी के आधार नंबर डालकर OTP से वेरीफाई करना है और विवाह स्थल की जानकारी देना है। तोह सबसे पहले आप पति का आधार नंबर डालकर OTP प्राप्त करें पर क्लिक करदे। इतना करते ही पति के आधार पर लिंक मोबाइल नंबर पर sms से एक कोड आएगा जो आपको भरकर वेरीफाई करना है। ठीक इसी तरह पत्नी का भी आधार नंबर वेरीफाई करले और लास्ट में विवाह स्थल की जानकारी भरकर फार्म को Save करदे।

विवाह पंजीकरण फार्म   

फॉर्म को save करने के बाद आपको एक Application Id और Password दिखायेगा उसको नोट करके रखे। इसी आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके आप देख सकते हो की आपका मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बना है या नहीं और अपनी जानकारी को चेंज भी कर सकते हो। यह भी पढ़े- जनसुनवाई यू पी पोर्टल से शिकायत दर्ज कैसे करे

 

नोट-  ऊपर बताया गया तरीका से विवाह रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अगर आपके आधार पर मोबाइल नंबर नहीं है तोह आप ऑनलाइन विवाह पंजीकरण फार्म जमा कर सकते हो और मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बना सकते हो। लेकिन इस प्रोसेस में आपको फार्म जमा करने के बाद सरकारी ऑफिस जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप यह PDF पेज को पढ़िए –  MarriageRegistration_User_Mannual.pdf

 

Written by Pradip Mandal · Categorized: UP Yojana · Tagged: up marriage certificate, up marriage registration, vivah registration, विवाह पंजीकरण फार्म

Feb 19 2019

जनसुनवाई यू पी पोर्टल से शिकायत दर्ज कैसे करे

अगर आप उत्तरप्रदेश में रहते हो तोह आपको पता ही होगा की यहाँ का कानून व्यवस्था सही से काम नहीं करता। गुंडे और क्राइम करने वाला लोगो में कानून और पुलिस का कई डार नहीं है। वह खुलेआम क्राइम कर रहे है और पुलिस भी उनपर कई करबाई नहीं करता। सबसे अफसोस की बात यह है की लोग शिकायत तक दर्ज करने से डरते है। यू पी के मुख्यमंत्री इस बात को समझते हुए एक ऑनलाइन शिकायत पोर्टल बनाने की सोची है और इसके कुछ टाइम बाद जनसुनवाई यू पी पोर्टल लोगो के लिए खोल दिया गया।

यूपी जनसुनवाई पोर्टल एक ऐसा सिस्टम है जिसपे जाकर आप शिकायत दर्ज करबा सकते हो और सरकार का दबा है की लोगो के शिकायत पर 14 दिन के अंदर करबाई क्या जायेगा। आज इस आर्टिकल मे आपको मुख्यमंत्री जनसुनवाई यू पी के वेबसाइट और मोबाइल अप्प के जरिये शिकायत पंजीकरण करना सीखेंगे।

जनसुनवाई-यूपी
जनसुनवाई-यूपी

यूपी भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है, बाकि दूसरे राज्य के मिक़बले इस प्रदेश में सबसे ज्यादा लोग रहते है। लोग ज्यादा होंगे तोह प्रॉब्लम भी ज्यादा ही होने वाला है। अब इतने सारे लोगो का शिकायत दर्ज करके उसपर करबाई कर पाना यूपी पुलिस के लिए भी सम्भव नहीं था। इस लिए UP सरकार ने अलग से UP Jansunwai Portal का शुरुआत क्या है, इस पोर्टल पे जाकर आप शिकायत दर्ज कर सकते हो।

ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का सुविधा यह है की लोग बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से नहीं डरेंगे। क्योंकि ऑनलाइन शिकायत करने वाला लोगो का परिचय पब्लिक नहीं क्या जाता है, शिकायत करने वाला लोगो की जानकारी सिर्फ गवर्नमेंट अफसर ही देख पाएंगे।

UP Jansunwai पर शिकायत आप उनके वेबसाइट और मोबाइल अप्प दोनों से कर सकते हो। मैं आपको वेबसाइट से शिकायत करके दिखाऊंगा। आप मोबाइल अप्प से करना चाहते हो तोह Playstore पर जनसुनवाई अप्प मजूद है आप डाउनलोड कर लीजिये। जनसुनवाई पोर्टल एप्प लिंक – Jan Sunwai App Download.

जनसुनवाई यू पी में शिकायत दर्ज कैसे करते है

शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले Jansunwai Portal पर मतलब की वेबसाइट पर जाना होगा- jansunwai.up.nic.in। इस पोर्टल पे जाकर आपको Mobile/Email से रजिस्टर्ड होना होगा। रजिस्टर्ड होना जरूरी है नहीं तोह आप आगे बढ़ नहीं पयोगे। तोह सबसे पहले आप jansunwai.up.nic.in पर चले जाइये।

जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश पर जाने के बाद कुछ इस तरहा का पेज आपने होगा आप निचे देख सकते हो। पोर्टल ओपन करके आपको शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करना है।

जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश

शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा pop-up पेज ओपन होगा उसको पढ़कर ☑ मैं सहमत हूँ… के Box को टिक करके सबमिट करें पे क्लिक करना है।

ऑनलाइन आवेदकों के लिए अस्वीकरण

अब आपको जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना है। इसके लिए आप अपनी Mobile/Email में से किसी एक को डाले और कैप्चा कोड (ऊपर लिखा कोड) को बॉक्स पर डालकर सबमिट करें एंड ओटीपी भेजे क्लिक करदे। इतना करने के बाद अपने जो मोबाइल/ईमेल आईडी डाला था उसपे एक कोड आएगा उसको निचे बॉक्स पर डालना है। इस तरह के कोड को OTP कहा जाता है, ओ ती पी के बारे में और जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े – Otp क्या है।

ऑनलाइन पंजीकरण पटल

OTP डालने के बाद जो पेज आपने होगा उसपे आपको शिकायत दर्ज करबाना है। शिकायत लिखने के साथ साथ इस पेज पर आपको अपनी नाम, एड्रेस, विभाग नाम (शिकायत जिस विभाग को भेजना चाहते हो) डालना है। यह पेज थोड़ा सा लम्बा है इस लिए इसको मैंने ५ भाग में बाटा है –  Register Your Grievance, Officer Details, Applicant Detail, Grievance Area Detail और Residential Address, Application Detail. निचे मैंने इन सबके बारे में बताया है-

  • Register Your Grievance – इस सेक्शन पर आपको सबसे पहले Language चुनना हे। इसके बाद आपको Referece Type मतलब शिकायत किस टाइप है वह चुने। अगर आप ग्रुप में शिकायत दर्ज करबाना चाहते हो तोह Group Grievance को चुनले।Register Your Grievance
  • Officer Details – यहां पर आपको विभाग चुनना है। आप शिकायत जिस विभाग में भेजना चाहते हो वह चुनले। Officer Details
  • Applicant Detail – यहां पर अपनी नाम, पिता का नाम, लिंग, मोबाइल, ईमेल, आधार नंबर डालदे।Applicant Detail
  • Grievance Area Detail और Residential Address – अब आपको शिकायत जिस जगे का है उसका एड्रेस और आप जहा पर रहते हो उसका एड्रेस डालना है। अगर दोनों एड्रेस एक ही है तोह शिकायत एड्रेस डालकर ☑ Same as Above को सेलेक्ट कर लीजिये।Grievance Area Detail
  • Application Detail – लास्ट में आपको शिकायत लिखना है। पहला बॉक्स पर आपको शिकायत लिखिए, जो भी लिखना है बिस्तर में और आसान भाषा में लिखिए ताकि विभाग के लोग को प्रॉब्लम समझने आसानी हो। आपके शिकायत से संबंधित कई डॉक्यूमेंट या फोटो है तोह वह आप अपलोड कर दीजिये। आप एक बार फिर से सभी जानकारी को चेक करके लास्ट में Save पर क्लिक करे।Application Detail

save करते ही आपका शिकायत जनसुनवाई यू पी में दर्ज हो जायेगा। अपने जो शिकायत दर्ज क्या है आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हो की उसपर कई करबाई हुआ या नहीं। जनसुनवाई शिकायत की स्थिति देखने के लिए आपको जाना इस लिंक पर – Jansunwai Status Up ।

Written by Pradip Mandal · Categorized: UP Yojana · Tagged: jansunwai up, जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश, जनसुनवाई पोर्टल एप्प, जनसुनवाई यू पी

Feb 13 2019

भूलेख यू पी से जमीन की जानकारी देखे – BhuLekh UP 2019

NewYoJana.Com वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे Bhulekh UP 2019 के बारे में, मतलब यह की यूपी भूलेख, khasra khatauni कैसे देखते है सीखेंगे। भूलेख यू पी का मतलबा होता हो जमीन का लेखा जोखा, जहा पर आपको जमीन का सभी जानकारी मिल जाता है। यूपी में भू लेख को khasra khatauni भी कहा जाता है। आपको बता दू की भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश का निकलना बहुत आसान है, यह काम आप ऑनलाइन BHULEKH Uttar Pradesh के वेबसाइट पर जाकर कर सकते हो। इस आर्टिकल पर मैं आपको भूलेख नक्शा देखना सीखूंगा।

भारत सरकार के नेशनल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत अब यूपी के सभी लैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है। अब कई भी व्यक्ति ऑनलाइन जाकर किसी भी जमीन का रिकॉर्ड देख और निकल सकते है। इस सिस्टम का सबसे अच्छा चीज़ यह होगा की जमीन से जुड़े धोखा धरी बहुत कम हो गया है। क्यूंकि अब कई भी व्यक्ति जमीन खरीदने से पहले उस जमीन का भूलेख देख कर पता लगा सकता है की इस जमीन का मालिक कौन है।

भूलेख नक्शा यूपी से आप सिर्फ जमीन का मालिक ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ पता लगा सकते हो। जैसे की किस तरहा का जमीन है, जमीन का मालिक एक व्यक्ति है या एक से ज्यादा लोग, जमीन के नाम पर कई लोन लिया हुआ है या नहीं, जमीन के मालिकाना को लेकर अदालत पर कई केस तोह नहीं चल रहा यह सभी जानकारी आप भूलेख यू पी से पता लगा सकते हो।

Bhulekh UP 2019

भूलेख यूपी सरकार की एक वेबपोर्टल है जहां से आप जमीन से जुड़े जानकारी प्राप्त कर सकते हो। पहले कुछ लोग जमीन के नकली पेपर बनाकर उसके जरिये लोगो को ठगते थे। क्योकि पहले BhuLekh जैसा कई ऑनलाइन सिस्टम था ही नहीं जिसके जरिये जल्दी जल्दी जमीन का डिटेल्स निकल सकते। जबतक जमीन खरीदे वाला पार्टी को इसका अंदाजा होता तब तक धोकेबाज उनके पैसे लेकर जा चूका होता है।

ऐसे धोके से बचने के लिए आपको जमीन का सौदा करने के पहले भूलेख नक्शा यूपी में प्रॉपर्टी का मालिक और बाकि का जानकारी देखले, ताकि आगे जाकर आपको कई दिक्कत का सामना ना करना पढ़े। और अगर आप यूपी के किसी दूसरे एरिया के भू-नक्श देखना चाहते हो तोह इस आर्टिकल को पढ़े – भू नक्श।

भूलेख यू पी की फ़ायदा

  1. इस पोर्टल का सबसे बढ़ा फ़ायदा यह है की इस में आप घर बैठे बैठ किसी भी जमीन का जानकरी देख सकते हो.
  2. अगर आप किसी जमीन को खरीदने की सोच रहे हो तोह आप Upbhulekh पोर्टल पर जमीन के आकार, किस तरह का जमीन है, किनके नाम पर रजिस्टर्ड है यह सब जमीन देख सकते हो।
  3. जमीन के नाम पर कई कर्ज लिया हुआ है तोह आपको इस पोर्टल से पता चल जाता है
  4. जमीन को लेकर कई मुकदमा चल रहा है तोह इस पोर्टल से पता लगा सकते हो।

भूलेख यू पी से जमीन की जानकारी देखे। Bhulekh UP 2019

उत्तर प्रदेश में जमीन की जानकारी लेने के लिए आपको जाना होगा यू पी भूलेख की वेबसाइट- http://upbhulekh.gov.in/ पर। इस पोर्टल पर आपको यूपी के सभी जमीन की जानकारी मिल जायेगा। इस वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आपको क्षेत्र चुनना है जिस जगे पर आपका लैंड/जमीन है। इसके बाद आप जमीन का खसरा/ गाटा सांख्य डालकर प्लाट का जानकारी देख सकते हो।

तोह सबसे पहले आप upbhulekh.gov.in वेबसाइट पर चले जाइये और खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें पर क्लिक कर दीजिये। इस लिंक पर क्लिक करके आप भूलेख नक्शा देख सकते हो।

खतौनी की नक़ल देखें

अब आपको Captcha Code एंटर करना है। बॉक्स के ऊपर दिए गया कैप्चा कोड को बॉक्स पर डालकर Submit करदे।

enter captcha code

कैप्चा कोड देने के बाद आपको इलाका चुनना है, आप जिस जमीन का भूलेख देखना चाहते हो वह जमीन जिस क्षेत्र में पड़ता है उस क्षेत्र को चुन लीजिये। सबसे पहले आप जनपद चुने(जिला), तहसील और ग्राम चुन लीजिये।

इलाका चुनना

अब आपको जमीन खोजना है। जी हां अपने सही सुना है, आपको खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक से खोजें इन चारो ऑप्शन में से किसी एक के द्वारा जमीन को खोजना है। जैसे की मेरे पास खसरा/गाटा संख्या है तोह मैं बॉक्स पर संख्या डालकर खोजें पर क्लिक कर देता हु। इसके बाद निचे आपको कुछ नंबर दिखेगा उसको सेलेक्ट करके उद्धरण देखे पर क्लिक कर देना है।

जमीन खोजना

इतना करते ही जमीन का भूलेख (जमीन की पूरी लेखा जोखा) दिख जायेगा। इस पेज पर आपको खातेदार का नाम/पिता पति संरक्षक का नाम/निवास स्थान, खसरा संख्या, क्षेत्रफल (हे.), आदेश, टिप्पणी देखने को मिल जायेगा।

खाता विवरण (अप्रमाणित प्रति)

तोह इस आर्टिकल पर आपने देखा की कैसे हम भूलेख यू पी से जमीन का जानकारी निकल सकते है। भूलेख नक्शा यूपी के बारे में कई सवाल है तोह निचे कमेंट करके बताय।

Written by Pradip Mandal · Categorized: UP Yojana · Tagged: bhulekh up 2019, bhulekh uttar pradesh, भूलेख नक्शा यूपी, भूलेख यू पी

  • « Go to Previous Page
  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4

Primary Sidebar

नई पोस्ट

  • हरियाणा सक्षम योजना आवेदन करें और 9,000 हजार हर महीने कमाये
  • पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 2019। Parivarik Labh Status
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2019। हरियाणा किसान पंजीकरण।
  • पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।
  • विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2019। आवेदन, स्टेटस, लिस्ट

Categories

  • Bihar Yojana
  • Chhattisgarh Yojana
  • Haryana Yojana
  • Maharashtra Yojana
  • MP Yojana
  • Pradhan Mantri Yojna 
  • Rajasthan Yojana
  • UP Yojana
  • Uttarakhand

Copyright © 2021 · Thesarkari.in (Job Portal)