• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

New YoJana

सरकारी योजना के जानकारी

  • Pradhan Mantri Yojna 
  • UP Yojana
  • MP Yojana
  • Maharashtra Yojana

Feb 24 2019

[सूची 2019] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण और शहरी

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार और मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लोगो को घर बनाने का पैसा और लोन दिया जाना है, ताकि सभी भारतीय के पास अपना माकन हो। इस पोस्ट पर मैं आपको प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 देखना सिखाऊंगा। मतलब यह की पम आवास योजना (pm awas yojana) में आपका नाम है या नहीं चैक करना सीखेंगे। जो लोग pradhanmantri awas yojna के लिए आवेदन कर चुके हे उनके लिए सूची देखना जरूरी होता है।

अगर आपको नहीं पता तोह मैं आपको बतादू की भारत सरकार का लक्ष है 2022 तक हर भारतीय के पास अपना पक्का माकन हो। लेकिन जो लोग अधिक रूप से कमजोर है वह तोह अपना पक्का माकन बना नहीं सकते। ऐसे अधिक रूप से कमजोर लोगो को सरकार की तरफ से पम आवास योजना अंतर्गत घर बनाके दिया जा रहा है या फिर घर बनाने का पैसा दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

PradhanMantri Aavas Yojna शुरू होने के बाद उसको दो भागो में बांटा गया था- 1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,  2. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी। ग्रामीण और शहरी भागो के अंदर भी बहुत सरे केटगरी है, अपने आवेदन क्या है तोह आपको पता ही होगा।

आवास योजना के आबेदन लेते समय ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अलग अलग लिया गया था। इस लिए दोनों के लाभार्थी लिस्ट भी अलग अलग वेबसाइट पर दिए गए है। पम आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगो को घर मिला है उनका नाम अलग अलग सेक्शन में दिया गया है, ताकि लोगो को नाम ठूंडने में परेशानी ना हो। तोह सबसे पहले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची देख लेते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट 2019

आप शहर में रहते हो तोह इस सूची में अपना नाम ढूंढे। शहरी आवास योजना के लिस्ट में भारत के सभी राज्य (उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र….) के छोटे बढे शहर शामिल है। अछि बात यह है की शहरी आवास योजना लिस्ट 2019 आ चूका है। अगर आपका नाम पहले के लिस्ट में नहीं आय था तोह इस लिस्ट में आप देख सकते हो

शहरी आवास योजना लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको जाना होगा Pradhan Mantri Awas Yojana-Housing for All के वेबसाइट- http://pmaymis.gov.in/ पर। इस वेबसाइट को ओपन करते ही सबसे पहले एक DISCLAIMER पेज ओपन होगा उसको OK करदे।

Pradhan Mantri Awas Yojana DISCLAIMER

इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर आपको Search Beneficiary पर क्लिक करना है।

शहरी आवास योजना लिस्ट
शहरी आवास योजना लिस्ट

अब आपके सामने आवास योजना के लाभार्थी का नाम खीजने का पेज आपने हो जायेगा। यहां पर आप नाम डालकर देख सकते हो की आपका नाम आवास योजना के लिस्ट में है या नहीं। Name के बॉक्स पर आपके नाम का पहले 3 शब्द (first 3 character) डालकर Show पर क्लिक करदे। इसके बाद आपके सामने वह सभी लाभार्थी का नाम show हो जायेगा जिनमे यह 3 शब्द है। आपको उसमे से अपना नाम खोज कर निकलना है।

Search By Name

अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे हो तोह Ctrl+F प्रेस करके अपनी नाम को सर्च कर सकते हो। नाम मिल जाने के बाद आप उसके डिटेल्स को नोट करके रखिये, जैसे Survey Code, Beneficiary Code।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट

आवास योजना के ग्रामीण लिस्ट देखने के लिए आपको जाना होगा Ministry of Rural Development Government of India के वेबसाइट- https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx पर जाना होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट

ऊपर दिए वेबसाइट लिंक पर जाने के बाद आपको अपनी जानकारी भरना है और Search पर क्लिक करना है। अगर आपका नाम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के लाभार्थी में होगा तोह इस पेज पर Survey Code, Beneficiary Code दिख जायेगा।

  • UP Marriage Registration Online कैसे करे
  • जनसुनवाई यू पी पोर्टल से शिकायत दर्ज कैसे करे

दोस्तों इस पोस्ट पर आप लोगो को मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखना शिखाया है। मुझे पूरी उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़कर आप आवास योजना सूची देख पयोगे। इस योजना से सम्बन्धित कई सवाल है तोह निचे कमेंट करके बता सकते हो।

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna  · Tagged: आवास योजना ग्रामीण, आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

Recent Posts

  • हरियाणा सक्षम योजना आवेदन करें और 9,000 हजार हर महीने कमाये
  • पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 2019। Parivarik Labh Status
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2019। हरियाणा किसान पंजीकरण।
  • पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।
  • विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2019। आवेदन, स्टेटस, लिस्ट

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

नई पोस्ट

  • हरियाणा सक्षम योजना आवेदन करें और 9,000 हजार हर महीने कमाये
  • पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 2019। Parivarik Labh Status
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2019। हरियाणा किसान पंजीकरण।
  • पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।
  • विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2019। आवेदन, स्टेटस, लिस्ट

Categories

  • Bihar Yojana
  • Chhattisgarh Yojana
  • Haryana Yojana
  • Maharashtra Yojana
  • MP Yojana
  • Pradhan Mantri Yojna 
  • Rajasthan Yojana
  • UP Yojana
  • Uttarakhand

Copyright © 2021 · Thesarkari.in (Job Portal)