• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

New YoJana

सरकारी योजना के जानकारी

  • Pradhan Mantri Yojna 
  • UP Yojana
  • MP Yojana
  • Maharashtra Yojana

jati online

Jul 19 2019

[SC/ST/OBC] जाति प्रमाण पत्र फार्म, आवेदन: Jati Praman Patra

भारतीय संविधान में देश तथा उत्तर प्रदेश के कुछ जातियों को विशेष अधिकार मिला हुआ है, उन लोगो के लिए जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हे। Jati praman patra (caste certificate) ये साबित करता हे की यह व्यक्ति इस विशेष जाति के अंतर्गत आता है। ऐसी जाति के लोगों को लगवग सभी सरकारी योजना और नौकरी में आरक्षण मिलता है। अगर आप ऐसे विशेष कास्ट में आते हो तो आपको कास्ट सर्टिफिकेट (जाति प्रमाण पत्र) बना लेना चाहिए। आज के समय में आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

उत्तर प्रदेश सरकार Jati Online बनाने की सुविदा देती है। इस लिए आज इस पोस्ट पर आपको जाति प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड करने से लेकर आवेदन करने तक की सभी जानकारी दूंगा। और साथ साथ जाति प्रमाण पत्र देखे और सत्यापन (Verification) करना भी सिखाऊंगा। अगर आप प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको पाता होना चाहिए जाति प्रमाण पत्र आवेदन और सत्यापित करना दोनों एक चीज़ नहीं हे। अगर आपका सर्टिफिकेट बन चूका हे या आवेदन जमा किया जा चूका है तो उसके बाद ही सत्यापन प्रक्रिया आता है।

  • यूपी ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाना सीखिए।
  • उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र फार्म, आवेदन, जाँच।

जाति प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश 

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 और 342 के अनुसार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की वैधानिक सूची संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 के तहत पहली बार अधिसूचित की गई थी। इन सूचियों को समय-समय पर जरूरत के हिसाब से संशोधित / पूरक किया गया है। राज्यों के पुनर्गठन होने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सूची (संशोधन) आदेश 29 अक्टूबर, 1956 से लागू हुआ। इसके बाद कुछ राज्यों में अनुसूचित जातियों और जनजातियों की सूची के संबंध में कुछ अन्य आदेश भी लागू  हुआ है।

जाति प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन अनुसूचित जाति (Schedule Caste -SC ), अनुसूचित जनजाति(Schedule Tribe – ST) or अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes – OBC) और विमुक्त जाति के प्रमाण पत्र बनता हे। हमारे संविधान द्बारा विशेष अधिकार प्राप्त SC-ST-OBC वर्ग के लोगो को सरकार द्बारा सभी प्रकार के नौकरी और परियोजना में आरक्षण मिलता है। अगर आप इन आरक्षित श्रेणी में आते हो और आप किसी सरकारी नौकरी/योजना में अपना उम्मीदवारी दर्ज कर बना चाहते हो तो आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक हे।

जाति प्रमाण पत्र का लाभ

वैसे तो लगवग सभी सरकारी कामों के लिए यूपी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ता हे। इसके जरिये आप सरकारी कामों और भर्ती में छूट प्राप्त कर सकते हो –

  • SC, ST और OBC वर्ग के लोगो के लिए सभी प्रकार के राज्यों और केंद्र सरकार की नौकरी में आरक्षण मिलता है।
  • सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सेट आरक्षित होता है।
  • शिक्षा प्रतिष्ठान में भर्ती शुल्क में छूट मिल सकता है अगर आपके पास यूपी कास्ट सर्टिफिकेट हे तोह।
  • सभी प्रकार के सरकारी योजना में लाभार्थी होने के लिए जाति प्रमाण पत्र आपका सहायता करता हे।
  • अगर आपके पास jati praman patra हे तो आपको सभी सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा के लिए अडंमिशन में उम्र, योग्यता, प्रवेश शुल्क में छूट मिल जाता है।
  • सरकार के तरफ से प्रदान की जाने वाला भिन्न प्रकार के सब्सिडे लेने की लिए कास्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति के लाभ लेने के लिए जाती सर्टिफिकेट आवश्यक होता है।

Jati Praman Patra Form

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में फॉर्म डाउनलोड नहीं करना होता हे। आपको यूपी सरकार के वेबसाइट पर ही जाति प्रमाण पत्र फार्म मिल जायेगा। आपको फॉर्म ऑनलाइन ही भरना हे और आवश्यक दस्तावेज को ऑनलाइन ही अपलोड करके सबमिट कर देना ही। जाति प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड करने की कई जरूरत नहीं हे।

जरूरी दस्तावेज

निचे दिए सभी डाक्यूमेंट्स के डिजिटल JPG फाइल आपके सिस्टम में होना चाहिए ऑनलाइन आवेदन के लिए। फाइल साइज 50 KB से कम होना चाहिए –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • पार्षद/वार्डन/ग्राम प्रधान के जाती प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड कॉपी

घोषणा पत्र कैसे बनती जे जानने के लिए यहां क्लिक करे – निवास प्रमाण पत्र फार्म

आवेदन करे जाति प्रमाण पत्र के लिए – Jati Praman Patra Online Apply

ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाना बहुत ही आसान हे। आपको बस यूपी सरकार के वेबपोर्टल पर जाकर एक अकाउंट बनाना है और जाति प्रमाण पत्र फार्म में सभी जानकारी भरकर जाना कर देना। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हे मैं एक एक करके पूरी प्रोसेस बताऊंगा।

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा उत्तर प्रदेश सरकार के e-Sathi पोर्टल पर – eSathi Portal। इस वेबसाइट पर पहली बार कई काम करने के लिए आपको नई पंजीकरण (रजिस्ट्रीकरण) बनाना होता है। एक बार पंजीकरण करने के बाद अगली बार इस पोर्टल पर कई भी काम करते समय इस आईडी का इस्तेमाल कर सकते हो। क्यूंकि इस पोर्टल के मदद से आप निवास, आय प्रमाण पत्र जैसे सर्टिफिकेट बना सकते हो। पंजीकरण के लिए आप पोर्टल के होम पेज पर राइट साइड (दाईं ओर) में दिए नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? पर क्लिक करदे।

नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण

नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करके आपको अपनी सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रीकरण बनाना होगा। निवास पत्र बनाने के आर्टिकल पर मैंने विस्तार में पंजीकरण करना सिखाया हे। अगर आपको कई दिक्कत होता हे तो उस आर्टिकल को पढ़ले – पंजीकरण बना सीखे।

पंजीकरण सम्पूर्ण करने के बाद आपके पास आईडी और पासवर्ड आ गया होगा। अब आप eSathi Porta के होम पेज पर आकर पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन बॉक्स पर आईडी, पासवर्ड और सुरक्षा कोड डालकर लॉगिन करले। लॉगिन होते ही Menu Page खुल जायेगा। आवेदन करने के लिए आप आवेदन भरें पर क्लिक करके जाति प्रमाण पत्र चुन लीजिये और जाति प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करें क्लिक करदे।

आवेदन भरें

अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र फार्म खुल कर सामने आ जायेगा। यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी भरना हे और लास्ट में दिए दर्ज करें पर क्लिक कर देना हे। सबसे पहले आप सॆवा का प्रकार में ग्रामीण और नगरीय में से किसी एक को चुन लीजिये, क्यूंकि इसी के हिसाब से निचे का आपने आएगा। अपने ग्रामीण चुना हे तो आपको प्रार्थी का नाम, पिता/संरक्षक का नाम, माता का नाम‌, वर्तमान पता*, मकान नम्बर, मौहल्ला/पोस्ट, जनपद, तहसील, ग्राम, मोबाईल नम्बर, स्थाई पता* उपरोक्त, प्रमाण पत्र का प्रारूप, जाति*/उपजाति, प्रमाण पत्र बनवाने का कारण, क्या इससे पूर्व जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ है, आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है, आधार संख्या डालकर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना हे। डाक्यूमेंट्स में आपको फोटो, घोषणा पत्र, पार्षद/वार्डन/ग्राम प्रधान के जाती प्रमाण पत्र, राशन कार्ड कॉपी जमा कर देना है और दर्ज करें कर देना हे।

दर्ज करें

अब स्क्रीन पर अपके सामने वह सभी जानकारी एक फॉर्म में भरकर आ जाएगा। इस में आपके द्बारा डाली गयी सभी जानकारी होगा जो जो अपने भरा हे, आप इसको प्रिंट करके भी रख सकते हो। इसी पेज के सबसे ऊपर एक Application No भी होगा उसको नोट करके जरूर रखे। अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना हे। इस के लिए आपको इसी पेज के निचे दिए सेवा शुल्क के लिए यहां क्लिक करें पर जाना हे या फिर आप होम पेज में आकर सेवा शुल्क भुगतान पर क्लिक करके भी पेमेंट जमा कर सकते हो।

आवेदन शुल्क का भुगतान के लिए आप सबसे पहले आवेदन नंबर को डालकर submit करदे। इसके बाद आपको कितने रूपए भुगतान करना हे दिख जायेगा। आपको 15 – 20 रूपए के आसपास ही जमा करना होता है। इसके लिए आप Proceed with Payment पर क्लिक करके NetBanking, Debit Card, Credit Card में से किसी एक के मदद से पेमेंट कर दीजिये। भुगतान करते ही आपका आवेदन पत्र सम्पूर्ण हो जाता है। आवेदन जमा करने के बाद 7 दिन का समय लगता हे प्रमाण पत्र बनने में।

Jati Praman Patra Download, Status!

आवेदन के बाद अगर आप देखना चाहते हो की आपका जाति पत्र बना हे या नहीं तो इस के लिए आप eSathi पोर्टल पर आ जाइये – eSathi Porta। पंजीकरण के समय अपने जो आईडी और पासवर्ड बनाया था उसको डालकर लॉगिन करले। लॉगिन होने के बाद आपको निस्तारित आवेदन पर क्लिक करके आवेदन नंबर चुन कर Submit करके जाति प्रमाण पत्र स्टेटस देख सकते हो और प्रमाण पत्र डाउनलोड भी किया जा सकता हे यहां से।

Written by Pradip Mandal · Categorized: UP Yojana · Tagged: jati online, jati praman patra, कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइ, जाति प्रमाण पत्र फार्म

Primary Sidebar

नई पोस्ट

  • हरियाणा सक्षम योजना आवेदन करें और 9,000 हजार हर महीने कमाये
  • पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 2019। Parivarik Labh Status
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2019। हरियाणा किसान पंजीकरण।
  • पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।
  • विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2019। आवेदन, स्टेटस, लिस्ट

Categories

  • Bihar Yojana
  • Chhattisgarh Yojana
  • Haryana Yojana
  • Maharashtra Yojana
  • MP Yojana
  • Pradhan Mantri Yojna 
  • Rajasthan Yojana
  • UP Yojana
  • Uttarakhand

Copyright © 2021 · Thesarkari.in (Job Portal)