• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

New YoJana

सरकारी योजना के जानकारी

  • Pradhan Mantri Yojna 
  • UP Yojana
  • MP Yojana
  • Maharashtra Yojana

pm awas yojana status

Mar 07 2019

[Status 2019] Pradhan Mantri Awas Yojana Status Kaise Dekhe

हेलो दोस्तों। नईयोजना.कॉम वेबसाइट पर प्रधानमंत्री आवास योजना के इस शृंखला(series) में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल पर आपको मैं प्रधान मंत्री आवास योजना स्टेटस चेक करना सीखेंगे। अगर अपने आवास योजना के तहत सब्सिडी(subsidy) पाने के लिए आबेदन किया है तोह आप कैसे उस आबेदन का स्टेटस चेक करोगे उसके बारे में बाटूंगा। बिस्वास कीजिये pradhan mantri awas yojana status चेक करना बहुत ही जरूरी होता है अगर आपको subsidy चाहिए तोह।

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार सबसे मेहतपूण योजना है सभी मिडेल क्लास, नार्मल जॉब करने वाले लोगो के लिए और उन सभी लोगो के लिए भी जो दूसरे के घर में किराया पर रहते हो। जिनके पास अपना घर नहीं है इनके लिए ही Pradhanmantri Awas Yojana को शुरू क्या गया है। इस योजना के तहत लोगो को मामूली ब्याज पर घर बनाने के लिए लोन दिया जायेगा। आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अप्लाई करना होता है जिसके बारे में मैंने इस आर्टिकल में बताया है – प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।

आवास योजना के लिए आबेदन करने के बाद आपको नियमित तौर पर आबेदन का status चेक करते रहना होगा और जब आप्लिकेशन मंजूर हो जायेगा तब आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है। लेकिन क्या आपको पता है pmay application status कैसे देखने है, नहीं पता है तोह निचे दिए तरीको को फॉलो करे।

Pradhan Mantri Awas Yojana Status 2019

आवास योजना स्टेटस चेक करके के लिए आपको जाना होगा Pradhan Mantri Awas Yojana-Housing for All (Urban) के ऑफिसियल वेबसाइट पर- http://pmaymis.gov.in/। इसी वेबसाइट से हमने आबेदन भी का था। आवास योजना के वेबसाइट पे जानकर आपको Citizen Assessment सेक्शन पर क्लिक करके Track Your Assessment Status पर जाना है।

Track Assessment Form
Track Assessment Form

अब हमे प्रधानमत्री आवास योजना का स्टेटस देखना है। स्टेटस हम दो तरीके से चेक कर सकते हे- Θ By Name, Father’s Name, Θ Mobile No By Assessment ID। आवास योजना के लिए आबेदन करने करने के बाद आपको एक Assessment Id मिला होगा, उसको यूज़ करके आप स्टेटस चेक कर सकते हो। Assessment Id याद नहीं है तोह आप By Name, Father’s Name and Mobile No चुनकर भी स्टेटस चेक कर सकते हो।

pradhan mantri awas yojana status

By Name, Father’s Name & Mobile No

अगर आपको Assessment ID (आबेदन आईडी) पता नहीं है तोह आप आबेदनकरी का नाम, पिता का नाम, और मोबाइल नंबर डालकर pradhan mantri awas yojana status देख सकते हो। इसके लिए आप सबसे पहले By Name, Father’s Name & Mobile No को चुन लीजिये।

By Name, Father Name & Mobile No

अब आपको उसके जानकारी को भरना होगा जिनका आबेदन का स्टेटस आप देखना चाहते हो, जैसे की फोटो पर आप देख सकते हो। सबसे पहले आप राज्य का नाम, जिला, शहर का नाम को चुन लीजिये। इसके बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम और सबसे लास्ट में आपको मोबाइल नंबर (जो नंबर आबेदन फॉर्म में दिया था) देना है। सभी जानकरी भरने के बाद एक बार फिरसे सबकुछ चेक कर लीजिये और Submit पर क्लिक कर दीजिये।

सबमिट पर क्लिक करते ही जो मोबाइल नंबर अपने दिया था उसपर sms से एक कोड आएगा उसको OTP के बॉक्स पर एंटर कर दीजिये। जैसे ही आप मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लोगे तभी आपको प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस दिख जायेगा।

By Assessment ID

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आबेदन करने के बाद आपको एक Assessment ID मिला होगा, उसको डालकर आप आबेदन का स्थिति देख सकते हो। Assessment ID से आवास योजना स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले Assessment ID को सेलेक्ट करके अपनी ID और Mobile Number डालकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिये। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर sms से एक कोड आएगा उसको डालकर सबमिट करते ही status शो हो जायेगा।

By Assessment ID

तोह फ्रेंड्स इस पोस्ट पर आपको मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस चेक करना सिखाया है। इस योजना से जुड़े कई भी सवाल है तोह निचे कमनेन्ट करके बता सकते हो। आवास योजना से जोड़े कुछ आर्टिकल मैं पहले ही लिख चूका हु, आप निचे देख सकते हो।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • [सूची 2019] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण और शहरी

Written by Pradip Mandal · Categorized: Pradhan Mantri Yojna  · Tagged: pm awas yojana status, pmay application status, pmay status check, pradhan mantri awas yojana status

Primary Sidebar

नई पोस्ट

  • हरियाणा सक्षम योजना आवेदन करें और 9,000 हजार हर महीने कमाये
  • पारिवारिक लाभ योजना आवेदन 2019। Parivarik Labh Status
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2019। हरियाणा किसान पंजीकरण।
  • पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करे। हर महीने मिलेगा 3,000 पेंशन।
  • विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2019। आवेदन, स्टेटस, लिस्ट

Categories

  • Bihar Yojana
  • Chhattisgarh Yojana
  • Haryana Yojana
  • Maharashtra Yojana
  • MP Yojana
  • Pradhan Mantri Yojna 
  • Rajasthan Yojana
  • UP Yojana
  • Uttarakhand

Copyright © 2021 · Thesarkari.in (Job Portal)